DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

परबत्ता में घना कोहरा छाया:पछुआ हवा से ठंड बढ़ी, धुंध से आवागमन प्रभावित

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड सहित विभिन्न हिस्से इन दिनों घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। सोमवार सुबह से ही आसमान से जमीन तक कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। कुछ ही दूरी पर मौजूद लोग और वाहन भी धुंध में मुश्किल से दिखाई दे रहे थे। मौसम विभाग ने घना कोहरा और व्यापक ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की है। परबत्ता प्रखंड के अगुवानी, सलारपुर, भरतखंड, माधवपुर, कबेला, बंदेहरा और मड़ैया जैसे सभी इलाकों में कोहरे के साथ चल रही सर्द पछुआ हवा ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सुबह और देर शाम घर से निकलना लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है। सड़कों पर आवाजाही कम रही, वहीं आवश्यक काम से निकलने वाले लोग ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़ों और अलाव का सहारा लेते दिखे। घने कोहरे का सबसे अधिक असर आवागमन पर पड़ा है। अगुवानी–परबत्ता मुख्य मार्ग, सलारपुर–नारायणपुर पथ और भरतखंड–माधवपुर मार्ग पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। राहगीर पिंटू कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण सड़क पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है। हेडलाइट जलाकर भी आगे का रास्ता समझना मुश्किल हो रहा है, जिससे सावधानी बरतनी पड़ रही है। परबत्ता के छात्र लक्ष्य ने अपनी परेशानी साझा करते हुए कहा कि सुबह स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है। ठंडी हवा और घना कोहरा पढ़ाई के साथ-साथ सेहत पर भी असर डाल रहा है। अभिभावक भी बच्चों को अकेले बाहर भेजने से हिचकिचा रहे हैं।


https://ift.tt/kAQFhvU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *