कानपुर के महाराजपुर में ढाबे पर खाना खाने के बाद रविवार देर रात एक टैंकर चालक की ठंड लगने से तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह टैंकर में चढ़ने के दौरान जमीन पर गिर गया। क्लीनर ने कहा- मैंने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल की, कोहरा घना था। डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस पहुंच सकी, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे सीएचसी सरसौल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। क्लीनर ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए ठंड लगने से मौत की बात बताई है, हालांकि पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। डॉक्टरों ने विसरा भी सुरक्षित रखा है। प्रतापगढ़ के रहने वाले थे ड्राइवर संजय
प्रतापगढ़ के भावलपुर डेलहे निवासी 50 वर्षीय संजय कुमार पाल का टैंकर चलाते थे। परिवार में पत्नी मनीषा और तीन बेटियां है। छोटे भाई श्रवण ने बताया- संजय भौंती स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का टैंकर चलाते थे। रविवार रात कानपुर से फतेहपुर की तरफ जाते समय सरसौल के पास हाईवे किनारे क्लीनर शिवनारायण के साथ एक ढाबे में खाना खाने के लिए रुके थे। खाना खाने के बाद उसको ठंडक महसूस हुई और वह कांपने लगे तो टैंकर में बैठने के लिए केबिन में चढ़ने लगा। तभी वह नीचे गिर पड़े और बेहोश हो गए। साथ में मौजूद क्लीनर शिवनारायण ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही छोटे भाई श्रवण को भी घटना की जानकारी दी। सरसौल CHC में डॉक्टर ने मृत घोषित किया
गंभीर हालत में संजय को CHC सरसौल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया ठंड लगने से मौत होने की बात कही जा रही है। डॉक्टरों ने मौत का कारण स्पष्ट न होने के लिए विसरा सुरक्षित रखा है।
https://ift.tt/XT94VyP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply