DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में कारों की खिड़कियों पर बैठकर हुड़दंगई…VIDEO:G-20 रोड पर दौड़ाईं कारें, खतरनाक तरीके से वाहनों को ओवरटेक किया

लखनऊ में कार सवार युवकों ने जमकर हुड़दंग किया। 5 कार की खिड़कियों में बैठकर युवक तेज रफ्तार दौड़ते वाहनों के बीच स्टंटबाजी करते रहे। गनीमत रही कि कोई वाहन उनकी चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो जाता है। युवकों के हुड़दंग का वीडियो पुलिस को मिला है। पुलिस कार नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला गोमती नगर विस्तार इलाके के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास जी-20 रोड का है। पहले देखिए 3 तस्वीरें… कार की खिड़कियां खोलकर बाहर बैठे युवक युवकों के हुड़दंग का एक वीडियो सामने आया है। उसमें दिख रहा है कि 5 कार सवार युवक जी-20 रोड पर हुड़दंग कर रहे हैं। युवक कारों की खिड़कियां खोले हैं। खिड़कियों पर बाहर की ओर बैठे हैं। उनके शरीर का आधा हिस्सा बाहर की ओर है। चारों कार एक-दूसरे को ओवरटेक कर रही हैं। किसी राहगीर ने युवकों का वीडियो बना लिया। उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस तक पहुंच गई। गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि कारों का नंबर मिल गया है। उसके आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राहगीरों की जान का खतरा बने वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि सड़क पर दौड़ते वाहनों के बीच 5 कारों से युवक हुड़दंग कर रहे हैं। कारों को लहरा रहे हैं। अन्य कारों को गलत तरीके से ओवरटेक कर रहे हैं। इस दौरान मोबाइल से वीडियो भी बना रहे हैं। राहगीर उनसे बचने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि युवकों ने 2 ब्रेजा, एक टाटा स्ट्रीम, 1 डिजायर और 1 होंडा अमेज कार से हुड़दंग किया है।


https://ift.tt/vHsdCKF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *