वाराणसी में ठंड का कहर दिखाई दे रहा है। तीन दिन से लगातार मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी कक्षा 5 तक के स्कूलों को अनिश्चितकालीन बंद कर दिया है। अगले आदेश तक यहां पढ़ाई नहीं होगी। इस दौरान सभी शिक्षकों को निर्वाचन कार्य (SIR) के मद्देनजर स्कूल आना होगा। पूर्व की तरह वो निर्वाचन के कार्य को संपादित करेंगे। जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
वाराणसी में घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने देर रत स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया। इस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया – वाराणसी में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा यही। ग्रामीण क्षेत्रों में दिन-दिन भर कोहरा रहा है। ऐसे में किसी भी छात्र की तबियत न बिगड़े जिले के सभी कक्षा 5 तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। सभी बोर्ड के स्कूल रहेंगे बंद, शिक्षक आएंगे
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया – इस दौरान सभी सरकारी, मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के कक्षा 5 तक के स्कूल बंद रहेंगे। यदि किसी स्कूल के खुले रहने की सूचना विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सही शिक्षक यथावत स्कूल आएंगे और निर्वाचन के कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे। IMD ने जारी किया है ठंड का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने एक बार फिर यूपी में सिर्फ वाराणसी में ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। IMD की मानें तो वाराणसी में सुबह घना कोहरा रहेगा जिसकी दृश्यता 50 मीटर रहेगी। इसके अलावा गलन महसूस होगी साथ ही 5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है। वाराणसी में सुबह 8 बजे तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री का IMD ने अनुमान लगाया है।
https://ift.tt/5HQZn2f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply