DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मिर्जापुर के बबुरा में रेलवे ओवरब्रिज की मांग:अन्याय-भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता पर जोर, 30 गांवों को राहत की आस

मिर्जापुर के छानबे ब्लॉक स्थित बबुरा गांव में राष्ट्रवादी मंच ने जन चौपाल का आयोजन किया। कड़ाके की ठंड के बीच अलाव के साथ आयोजित इस चौपाल में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। इस दौरान स्थानीय समस्याओं, सरकारी योजनाओं और जनहित के मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने बबुरा-अकोढ़ी लिंक मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग की, जिससे करीब 30 गांवों के 40 हजार लोगों को राहत मिल सके। चौपाल की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में व्याप्त अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ अब चुप नहीं बैठा जा सकता। उन्होंने इन बुराइयों के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। श्रीवास्तव ने जोर देते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान बाहर नहीं, बल्कि हमारे अपने हाथों में है। श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि जन जागरूकता की कमी के कारण सरकारी स्तर पर आम लोगों का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि परेशान और जरूरतमंद लोगों से मनमाने ढंग से पैसे मांगे जाते हैं और उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है। ऐसे हालात से निपटने के लिए समाज में एकजुटता और आपसी सहयोग आवश्यक है। मनोज श्रीवास्तव ने जोर दिया कि आपसी संवाद और जन चौपाल ही समस्याओं के स्थायी समाधान के सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने लोगों से आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर आने और अपने अधिकारों के लिए संगठित होने का आग्रह किया। किसानों की समस्याओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि गांवों में जानबूझकर दिक्कतें पैदा कर उनका शोषण किया जाता है। उन्होंने इसके लिए समाज के बिखराव और आपसी विभाजन को जिम्मेदार ठहराया। श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक समाज संगठित नहीं होगा, शोषण की यह प्रवृत्ति समाप्त नहीं होगी। जन चौपाल में वीरेंद्र पांडेय, संतोष शुक्ला, चंद्रकेश शुक्ला, पट्टर सिंह, अतुल सिंह, गोकुल सोनकर, श्यामलाल, रामबाबू मोदनवाल, गुलशन पाठक, रवि कुमार श्रीवास्तव, चितावन तिवारी और गुलबहार दुबे सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन एकजुटता और जागरूकता के संकल्प के साथ हुआ।


https://ift.tt/JudQF6I

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *