सीतापुर में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप लगातार छठे दिन भी जारी है। सोमवार के बाद मंगलवार की सुबह भी जिले में कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। हालात ऐसे रहे कि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर पूरी तरह लगाम लग गई। वहीं AQI भी 309 पहुंचकर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया हैं कई इलाकों में विजिबिलिटी महज 15 मीटर तक सिमट कर रह गई, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हवाओं और शीतलहर ने आज सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन सुबह से चल रही सर्द हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया। सोमवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। ठंडी हवाओं के कारण लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए और अलाव का सहारा लेते दिखे। घने कोहरे का असर सड़क यातायात के साथ-साथ रेल यातायात पर भी साफ दिखाई दिया। कोहरे की वजह से कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से चल रही हैं। जिसमें गोंडा पैसेंजर करीब डेढ़ घंटे, बालामऊ बुढ़वल निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से चल रही है।
सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण हाईवे और प्रमुख मार्गों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। वाहन चालक फॉग लाइट और डिपर का इस्तेमाल करते हुए सावधानीपूर्वक सफर कर रहे हैं।
यातायात पुलिस भी लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है। पिछले तीन दिन का तापमान रविवार – 10 न्यूनतम 19 अधिकतम सोमवार – 11 न्यूनतम 20 अधिकतम मंगलवार – 9 न्यूनतम —–
https://ift.tt/QpfTgzF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply