पीलीभीत पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरजनपदीय टप्पेबाजी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह राजस्थान के एक ट्रक चालक और परिचालक के साथ हुई टप्पेबाजी की घटना में शामिल था। पकड़े गए आरोपी गाजियाबाद और हापुड़ जिले के निवासी हैं, जो अक्सर हाईवे पर भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे। यह मामला 13 दिसंबर को सामने आया था, जब राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कछौला थाना क्षेत्र के ग्राम जगमोहनपुर निवासी नारायण गुर्जर पुत्र कालू राम गुर्जर ने थाना सुनगढ़ी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पीलीभीत में उनके ट्रक के पास दो अज्ञात युवकों ने उनके परिचालक बहादुर गुर्जर को बातों में फंसाया। आरोपियों ने चालाकी से ट्रक में रखे 1 लाख 49 हजार 300 रुपये नकद चुरा लिए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी और टप्पेबाजी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसओजी और सुनगढ़ी पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया। सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर चार संदिग्धों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नईमुद्दीन (निवासी विजय नगर सेक्टर 11, गाजियाबाद), मोहम्मद नूर उर्फ नूर खां (निवासी ग्राम पिपलेहड़ा, थाना धौलाना, हापुड़), सैफली (निवासी ईको गार्डन, पिपलेहड़ा, हापुड़) और इदुल हसन (निवासी विजय नगर, गाजियाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी गई रकम में से 57 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई एक चार पहिया कार बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे संगठित होकर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे। प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
https://ift.tt/GkpyIrA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply