जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार जैसे मैदानी राज्यों में तेज सर्दी पड़ रही है। यहां पर घना कोहरा छा रहा है। यूपी, राजस्थान के अधिकतर शहरों में सुबह के वक्त विजिविलिटी 10 से 50 मीटर के बीच रह रही है। इससे सड़क हादसों का डर बना हुआ है। राजस्थान के ज्यादातर शहरों में मिनिमम टेम्परेचर 10°C से नीचे रह रहा है। सोमवार को बाड़मेर में सबसे कम तापमान 8.0°C रहा। इससे एक दिन पहले माउंट आबू में 7°C और चित्तौड़गढ़ में 7.8°C दर्ज किया गया था। जम्मू के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी के कारण रात के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटों में बर्फबारी या बारिश की संभावना बनी हुई है। गुलमर्ग का तापमान -2.0°C रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में खराब मौसम और कम विजिविलिटी के कारण दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर 500 से ज्यादा फ्लाइट देरी से ऑपरेट हुईं। साथ ही 14 फ्लाइट कैंसिल की गईं, जिसमें 6 आने वाली और 8 जाने वाली फ्लाइट शामिल थीं। इनमें कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट भी थीं। राज्यों से मौसम की तस्वीरें… राज्यों में अगले 3 दिन के मौसम का हाल… 24 दिसंबर: 8 राज्यों में कोहरा, 2 पहाड़ी राज्यों में तेज सर्दी 25 दिसंबर: कोहरा और ठंड का असर बना रहेगा 26 दिसंबर: कोहरे की व्यापक पकड़, ठंड कायम
https://ift.tt/g1HW0Bb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply