DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की बड़ी खबरें:कोडीन सिरप में भोला जायसवाल आरोपी, 5 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में

जौनपुर में कोडीन कफ सिरप मामले के मुख्य आरोपी भोला जायसवाल को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 5 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उन पर 2000 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप है। ड्रग विभाग की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में कोडीन कफ सिरप की खरीद और बिक्री केवल कागजों पर दर्शाई गई थी। जिन फर्मों के नाम पर लेनदेन दिखाया गया, वे सभी फर्जी पाई गईं। पढ़ें पूरी खबर शाहजहांपुर ​​​​​​में हेड मास्टर से बोले- 50 हजार दे दो, हाजरी बना दूंगा; रिश्वत लेते BEO और सहायक शिक्षक गिरफ्तार शाहजहांपुर में एंटी करप्शन टीम ने बीईओ और एक सहायक शिक्षक को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर हेडमास्टर की अनुपस्थिति के निस्तारण के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। मामला कलान क्षेत्र के देवहड़ा प्राथमिक स्कूल का है। स्कूल के हेडमास्टर डब्ल्यू कुमार ने बरेली स्थित एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनकी अनुपस्थिति के निस्तारण के लिए कलान के बीईओ सतीश कुमार मिश्र और सहायक शिक्षक सुशील कुमार सिंह ने 5,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पहले इन अधिकारियों ने 50,000 रुपए की मांग की थी। जिसे बाद में घटाकर 5,000 रुपए कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद में 25 हजार के इनामी बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। दरअसल, 21 दिसंबर की रात अंकुर विहार पुलिस दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डाबर तालाब क्षेत्र में गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी बाइक से सभापुर अंडरपास की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने बाइक मोड़ ली और पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पीछे बैठे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी करणी सेना जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी:आजमगढ़ के भाजपा नेता पर आरोप, मुकदमा दर्ज वाराणसी के राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कैंट थाने में आजमगढ़ के भाजपा नेता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि करणी सेना के अध्यक्ष को भाजपा नेता ने फोन करके गालियां और जान से मारने की धमकी दी है। इसे लेकर साक्ष्य के साथ कैंट थाने में आलोक ने तहरीर दी है इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर


https://ift.tt/TAHRKJ7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *