रजौन | रजौन थाना पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनबीडब्ल्यू के दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार वारंटियों में कटिया-जगदीशपुर गांव निवासी अरुण मलिक और पुनसिया गांव निवासी सीताराम पंडित शामिल हैं। दोनों के खिलाफ न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी था। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान जारी है। फुल्लीडुमर | मंगलवार को फुल्लीडुमर पावर सब ग्रिड स्टेशन से सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि फुल्लीडुमर पावर सब स्टेशन से जुड़े 33 हजार हाई टेंशन लाइन के मरम्मत कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस कार्य मंगलवार की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस कारण फुल्लीडुमर पावर सब ग्रिड स्टेशन से आपूर्ति होने वाली बिजली पूरी तरह बंद रहेगी। फुल्लीडुमर क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं मिल सकेगी। बांका | बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित सोमवार को पीबीएस कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गया। दोनों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया। जानकारी के अनुसार विदायडीह गांव निवासी मोहम्मद मेराज और कमाल अंसारी बाइक से किसी काम के लिए ककवारा की ओर जा रहा था। इस दौरान पीबीएस कॉलेज के पास बाइक असंतुलित होकर गिर गई, जिसमें दोनों जख्मी हो गए।
https://ift.tt/erX9ZQD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply