आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ में स्थित स्मिथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामनकुल की पत्नी उषा देवी द्वारा जीयनपुर थाने में तहरीर देकर विद्यालय के अध्यापक सुशील शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रामआसरे शुक्ला और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में उषा देवी ने आरोप लगाया है कि शनिवार 20 दिसम्बर को राम आसरे शुक्ला शाम लगभग साढ़े पांच बजे मेरे सरकारी आवास पर आए और लोगों ने शराब के नशे में धुत होकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गलियां देते हुए अवैध हथियार दिखाकर डराने धमकाने व प्रधानाचार्य राम नकुल को सोमवार को स्कूल खुलने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसका रिकॉर्ड सीसी कैमरे में कैद हो गया। उषा देवी ने बताया कि जब यह लोग मेरे घर पर शनिवार को शाम को पहुंचे तो शराब के नशे में धुत होकर बद्दी बद्दी गालियां देते हुए मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी। मैं काफी डरी सहमी पुलिस को सूचना दी और लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।तहरीर के आधार पर जीयनपुर पुलिस ने जांच कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जुटी पुलिस इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया की प्रधानाचार्य की पत्नी उषा देवी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और आरोपी अध्यापक को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/8M56NdC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply