प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर–झूसी–गोरखपुर रूट पर दो जोड़ी माघ मेला आरक्षित विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। इन ट्रेनों का संचालन जनवरी और फरवरी 2026 में अलग-अलग डेट पर किया जाएगा, ताकि मेला जाने और लौटने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में परेशानी न हो।
पहली जोड़ी में ट्रेन संख्या 05002/05001 शामिल है। यह ट्रेन गोरखपुर से 01, 03, 13, 15, 16, 18, 21, 23, 30 जनवरी और 01, 13 व 15 फरवरी 2026 को चलाई जाएगी। वापसी में यही ट्रेन झूसी से 02, 04, 14, 16, 17, 19, 22, 24, 31 जनवरी और 02, 14 व 16 फरवरी 2026 को चलेगी।
05002 गोरखपुर–झूसी माघ मेला स्पेशल गोरखपुर से रात 21:30 बजे रवाना होगी। रास्ते में यह चौरी-चौरा, गौरी बाजार, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, बेलथरा रोड, मऊ, औंड़िहार, वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन, बनारस, माधो सिंह, ज्ञानपुर रोड और हंडिया खास स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 06:00 बजे झूसी पहुंचेगी।
वापसी में 05001 झूसी–गोरखपुर माघ मेला स्पेशल झूसी से रात 22:30 बजे चलेगी और हंडिया खास, ज्ञानपुर रोड, माधो सिंह, बनारस, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, औंड़िहार, मऊ, बेलथरा रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, गौरी बाजार और चौरी-चौरा होते हुए सुबह 06:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में कुल 15 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 1 जनरेटर सह लगेज यान, 1 एलएसएलआरडी, 6 स्लीपर कोच और 7 एसी थर्ड इकॉनमी कोच शामिल होंगे।
इसके अलावा दूसरी जोड़ी में ट्रेन संख्या 05004/05003 चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर से 02, 14, 17, 22, 31 जनवरी और 14 फरवरी 2026 को तथा झूसी से 03, 15, 18, 23 जनवरी और 01 व 15 फरवरी 2026 को संचालित होगी।
05004 गोरखपुर–झूसी माघ मेला स्पेशल गोरखपुर से रात 21:30 बजे चलेगी और पहले वाली ट्रेन की तरह ही चौरी-चौरा से लेकर हंडिया खास तक सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 06:00 बजे झूसी पहुंचेगी।
वापसी में 05003 झूसी–गोरखपुर माघ मेला स्पेशल झूसी से सुबह 07:45 बजे प्रस्थान करेगी और हंडिया खास, ज्ञानपुर रोड, माधो सिंह, बनारस, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, औंड़िहार, मऊ, बेलथरा रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, गौरी बाजार और चौरी-चौरा होते हुए शाम 16:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इस दूसरी ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 1 जनरेटर सह लगेज यान, 1 एलएसएलआरडी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 6 स्लीपर, 8 एसी थर्ड क्लास और 2 एसी सेकेंड क्लास कोच शामिल होंगे।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों के संचालन से माघ मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी और यात्रा सुगम होगी।
https://ift.tt/vyUed6r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply