लखनऊ के रामदास हाता, सदर में सोमवार से श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गई है। कथा के पहले दिन श्रीवृंदावन के आचार्य विष्णु शरण भारद्वाज महाराज ने भागवत महात्म्य, गोकर्ण उपाख्यान और मंगलचरण की कथा सुनाई। आचार्य भारद्वाज ने बताया कि भगवान की भक्ति और प्रेम से ही जीवन का वास्तविक उद्देश्य पूरा होता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है, यह हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है और मन को शुद्ध करती है। भगवान के नाम का स्मरण और उनकी कथा का श्रवण मोक्ष की ओर ले जाता है। भजन सुनाकर भक्त आनंदित हो गए कथा के दौरान ‘भागवत कथा सुनो, जीवन को सवारो…’ भजन सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। कथा के संयोजक राजेंद्र कुमार पांडे ‘गुरु जी’ और मुख्य यजमान प्रीति सिन्हा ने जानकारी दी कि कथा 29 दिसंबर तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से आयोजित होगी। इस दौरान भक्तों को श्रीमद्भागवत के गूढ़ रहस्यों से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर झंमुकेश, प्रीति सिंह, संगीता सिन्हा, आलोक अग्रवाल, सुरेश सिंह, विनोद अग्रवाल, संदीप गोयल और ललित सिंह सहित कई भक्त उपस्थित रहे।
https://ift.tt/RXGWTkB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply