शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को SC/ST और आर्म्स एक्ट से जुड़े एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान हुसैनाबाद निवासी दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कांड संख्या 42/25 में नामजद था। अरियरी थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि दीपक यादव काफी समय से पुलिस की निगरानी में था। उसके खिलाफ SC/ST एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को सफलतापूर्वक दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से गहन पूछताछ की गई। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आरोपी को शाम करीब 5 बजे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
https://ift.tt/XBpKIgO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply