बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित चारगाहा गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हालचाल पूछने की बात पर नाराज कुछ लोगों ने दो व्यक्तियों पर गैस चूल्हा और चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में चारगाहा वार्ड संख्या 33 निवासी शोभा देवी ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शोभा देवी ने अपने आवेदन में बताया कि 4 दिसंबर की शाम करीब आठ बजे उनके पति संतोष पटेल और देवर घर के दरवाजे पर आग ताप रहे थे। उसी दौरान जयप्रकाश नगर आईटीआई निवासी भवानी सिंह अपने समधी ललन प्रसाद के साथ वहां से गुजर रहे थे। बरवत पसराईन निवासी राज पांडेय, जो पड़ोस में एक निमंत्रण में आए थे, उन्होंने भवानी सिंह को देखकर उनका हालचाल पूछा। राज पांडेय के हालचाल पूछने पर भवानी सिंह अचानक नाराज हो गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। विवाद बढ़ता देख राज पांडेय वहां से चले गए। इसी पुरानी बात को लेकर आरोपियों ने रंजिश पाल ली थी। पीड़िता के अनुसार, 17 दिसंबर की शाम उनके देवर कृष्णा कुमार और संतोष कुमार ललन प्रसाद के दरवाजे पर आग ताप रहे थे। तभी भवानी सिंह, ललन प्रसाद, अमन कुमार और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे। उन्होंने संतोष कुमार पर गैस चूल्हा उठाकर फेंक दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और वे घायल हो गए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने देवर कृष्णा कुमार पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया। बचाव के दौरान चाकू उनके हाथ में लग गया। हमलावरों ने दोनों पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी। धमकी के डर से घायलों ने स्थानीय स्तर पर ही अपना इलाज कराया। मुफस्सिल थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।
https://ift.tt/jsgPWNV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply