अछल्दा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 65 वर्षीय शिवमंगल सिंह की कानपुर से लौटते समय ई-रिक्शा में अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अछल्दा ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवमंगल सिंह कानपुर से टूंडला जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 64587 से अछल्दा आ रहे थे। वह शाम करीब 5 बजकर 41 मिनट पर अछल्दा रेलवे स्टेशन पर उतरे। रेलवे स्टेशन से अपने गांव रामपुर जाने के लिए उन्होंने एक ई-रिक्शा लिया। बड़ी हवेली के पास पहुंचते ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। ई-रिक्शा चालक वीरेन्द्र कुमार ने तुरंत शिवमंगल सिंह को सीएचसी अछल्दा पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. गौरव कुमार और राजेश कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के भतीजे अर्पण कुमार अन्य परिजनों के साथ सीएचसी पहुंच गए। अस्पताल प्रशासन द्वारा जानकारी दिए जाने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने पुलिस बल के साथ परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने मृतक की तलाशी ली और उनकी जेब से 10 हजार रुपए नकद तथा एक स्मार्टफोन बरामद किया, जिसे बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक शिवमंगल सिंह का एक लड़का बृजेश कुमार सिंह है, जो कानपुर में रहता है।
https://ift.tt/2XuS5RD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply