दरभंगा जिले के जाले प्रखंड में आयोजित काजी मौलाना मुजाहिद उल इस्लाम मेमोरियल जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला सोमवार को रोमांचक माहौल में संपन्न हुआ। फाइनल में मोतिहारी और समस्तीपुर की टीम आमने-सामने थी, जिसमें मोतिहारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समस्तीपुर को 28 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मैच के दौरान मोतिहारी की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलित और प्रभावी खेल का प्रदर्शन किया। वहीं समस्तीपुर की टीम भी अंत तक संघर्ष करती रही और मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा, लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। फाइनल मुकाबले के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार की खेल मंत्री श्रेसी सिंह एवं पूर्व मंत्री सह जाले विधायक डॉ. जीवेश कुमार मिश्रा मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की जमकर सराहना की। खेल मंत्री बोलीं- आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम का होगा निर्माण इस दौरान खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने जाले की जनता को बड़ी सौगात देते हुए मंच कहीं कि “हम जाले की पावन धरती से यह घोषणा करते हैं कि यहां एक अत्याधुनिक क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा।” मंत्री की इस घोषणा के साथ ही मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और जाले विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। टूर्नामेंट का समापन समारोह बेहद उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। खिलाड़ियों, दर्शकों और आयोजकों के संयुक्त प्रयास से यह प्रतियोगिता यादगार बन गई। वहीं जाले में क्रिकेट ग्राउंड निर्माण की घोषणा ने इस आयोजन की खुशियों को दोगुना कर दिया है।
https://ift.tt/pXUH7Sj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply