प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। जोन-04 और उपजोन-4 क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान लगभग 43 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग और निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी के नेतृत्व में की गई। पीडीए अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नैनी क्षेत्र के कई संवेदनशील इलाकों में चलाया गया था। इन स्थानों पर लंबे समय से बिना अनुमति के प्लाटिंग कर जमीनों की खरीद-फरोख्त की जा रही थी। कार्रवाई की शुरुआत लवायन पेट्रोल पंप के पास स्थित करीब 2 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने से हुई। इसके बाद पूरा पाण्डेय हाईवे के किनारे और लवायन कला क्षेत्र में क्रमशः 2 बीघा और 15 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। पीडीए टीम ने पूरा पाण्डेय, कुरिया तालाब के पास, नेवादा समोगर और मौजा मन्दुआ जैसे अन्य इलाकों में भी अभियान चलाया। इन क्षेत्रों में विभिन्न व्यक्तियों द्वारा की गई 3 से 8 बीघा तक की अवैध प्लाटिंग को हटाया गया। कुल मिलाकर लगभग 43 बीघा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, उनके विरुद्ध संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अभियान के दौरान पीडीए के अपर अभियंता, सुपरवाइजर, प्रवर्तन टीम और औद्योगिक थाना नैनी का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। पीडीए ने आम जनता से अपील की है कि वे बिना नक्शा पास कराए या प्राधिकरण की अनुमति के बिना किसी भी जमीन की खरीदारी न करें। अवैध प्लाटिंग न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि इससे भविष्य में लोगों को कानूनी और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
https://ift.tt/sfxLncO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply