रोहतास जिले के करमचंद डैम में वाटर स्पोर्ट्स के कैनोइंग, कयाकिंग और रोइंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि आज कनाडा के ऑलंपियन और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ मिस्टर जैक की अगुवाई में मुख्य प्रशिक्षक प्रदीप नायडू और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नमिता के साथ विशेषज्ञों की टीम ने रोहतास जिले के करमचंद डैम में वाटर स्पोर्ट्स के कैनोइंग, कयाकिंग और रोइंग के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने की सम्भावनाओं के लिए डैम का गहन निरीक्षण किया। बिहार में वाटर स्पोर्ट्स होगा विकसित विशेषज्ञों ने इस जगह को कैनोइंग, कयाकिंग और रोइंग के लिए उपयुक्त पाया तथा इसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की भी सलाह दी। रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि पिछले सप्ताह बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह और उनके साथ खेल सलाहकारों और विशेषज्ञों की एक टीम ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलकर बिहार और मध्यप्रदेश के बीच खेल के विकास को लेकर विमर्श हुआ था। इस मुलाकात में ही मध्यप्रदेश द्वारा बिहार में वाटर स्पोर्ट्स तथा अन्य खेलों के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने पर सहमति बनी थी। विशेषज्ञों की टीम ने रोहतास डैम का किया निरीक्षण इसी समझौते के अन्तर्गत आज भोपाल स्थित भारतीय कैनोइंग, कयाकिंग फेडरेशन के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा द्वारा यहां निरीक्षण के लिए विशेषज्ञों की टीम को रोहतास भेजा गया। रोहतास डैम के निरीक्षण के लिए आए विशेषज्ञों के संतोषजनक सकारात्मक जवाब से उम्मीद है, यहां शीघ्र ही प्रशिक्षण केंद्र और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
https://ift.tt/mHKVEtX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply