मधुबनी के लहेरियागंज मुसहरी टोला, वार्ड संख्या 5 में रविवार रात हुई चाकूबाजी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। रात करीब 10 बजे के आसपास हुए इस हमले में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। मृतकों की पहचान रामबाबू सदा (20 वर्ष), पिता स्व. सुखदेव सदा, और दीपक सदा (19 वर्ष), पिता लालबाबू सदा के रूप में हुई है। घायलों में लालबाबू सदा (50 वर्ष) और रामशंकर सदा (17 वर्ष) शामिल हैं। परिजनों के अनुसार, घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। अचानक शोरगुल सुनकर बाहर निकले तो देखा कि रामबाबू सदा की जांघ में और दीपक सदा के पेट के पास चाकू मारा गया था। बीच-बचाव करने पहुंचे दीपक के पिता लालबाबू सदा पर भी पेट में वार किया गया, जबकि रामशंकर सदा की पीठ पर हमला किया गया। पोस्टमॉर्टम के दौरान मौजूद रामशंकर सदा की बहन फूल दाई देवी ने बताया कि हमला अचानक किया गया। दीपक की मां, चाचा बोले- बड़े बेटे से झगड़ा हुआ था, छोटे की जान गई वहीं दीपक की मां निर्मला देवी और चाचा बबलू कुमार ने बताया कि बड़े पुत्र राजेश सदा उर्फ राजा बाबू से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद हमलावरों ने घर के दरवाजे पर आकर वारदात को अंजाम दिया।विवाद राजेश से हुआ, वो सुरक्षित है लेकिन उसके भाई की मौत हो गई। घायलों को पहले मधुबनी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रास्ते में रामबाबू सदा की मौत हो गई, जबकि डीएमसीएच में उपचार के दौरान दीपक सदा ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी पुलिस के अनुसार, घटना में धारदार हथियार (चाकू/छुरा) का इस्तेमाल किया गया है। मौके से जुड़े कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।घटना के बाद से लहेरियागंज इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस बल की तैनाती कर स्थिति को नियंत्रित बताया जा रहा है।
https://ift.tt/1OnCo4w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply