मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल बृजवासी रॉयल में कार्यरत एक वेटर की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान वैशाली, बिहार निवासी अभय कुमार के रूप में हुई है। इस अचानक हुई घटना से होटल कर्मचारियों और मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। अभय कुमार पिछले लगभग 20 वर्षों से होटल बृजवासी रॉयल में वेटर के पद पर कार्यरत थे। वह मथुरा के डैंपियर नगर में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे। ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। साथी कर्मचारियों ने उन्हें संभालने का प्रयास किया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होती चली गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के बड़े भाई सुबोध ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले अभय ने उनसे वीडियो कॉल पर बात की थी। अभय ने बताया था कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। इसके कुछ ही देर बाद परिवार को अभय की मौत की खबर मिली, जिससे वे स्तब्ध रह गए। पुलिस ने अभय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अभय कुमार की असामयिक मौत से परिवार पर गहरा आघात लगा है। वर्षों से परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहे अभय के निधन से घर की आर्थिक और मानसिक स्थिति प्रभावित हुई है। होटल के सहकर्मी उन्हें एक ईमानदार, मेहनती और मिलनसार व्यक्ति के रूप में याद कर रहे हैं। उनकी मौत से होटल प्रबंधन और कर्मचारी भी सदमे में हैं।
https://ift.tt/x3OBRwP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply