मथुरा के राया थाना क्षेत्र के सीरिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आगरा के टेढ़ी बगिया क्षेत्र स्थित राधे नगर निवासी रमेश की बेटी नीलम की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व राया थाना क्षेत्र के मिस्रिया गांव निवासी सुरेंद्र से हुई थी। नीलम चार बच्चों की मां थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही नीलम को ससुराल में दहेज और अन्य बातों को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। नीलम ने कई बार मायके पक्ष को अपनी परेशानी बताई थी। मृतका के चाचा उमेश गौतम ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि बीती रात नीलम की बेटी से फोन पर बात हुई थी। बेटी ने बताया था कि उसकी मां की तबीयत खराब है। इसके कुछ ही समय बाद गांव के लोगों से सूचना मिली कि नीलम ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां हालात संदिग्ध प्रतीत हुए। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि इसी परिवार में वर्ष 2018 में नीलम की ननद पिंकी, जो सत्येंद्र की पत्नी थी, दो बच्चों को छोड़कर रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। उस समय भी ससुरालियों द्वारा उसकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। परिजनों को आशंका है कि पिंकी के साथ भी कोई अनहोनी हुई हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में घटना को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/F1dpOH9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply