लखनऊ के महिगवां थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया से हुई दोस्ती के बाद विवाहित महिला अपनी तीन साल की बेटी के साथ दूसरे राज्य फरार हो गई। पीड़ित पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन करीब एक महीने बाद भी पत्नी और बच्ची नहीं मिल सकी है। अब लोकेशन मिलने के बाद पति बाइक से ही उसे लेने निकल गया है। पीड़ित पति के अनुसार, उसकी पत्नी (25) की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए मध्य प्रदेश निवासी एक युवक से हुई थी। उसकी गैरमौजूदगी में दोनों की बातचीत बढ़ती गई और दोनों की दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। 25 नवंबर को महिला बिना बताए घर से नकदी, लाखों रुपए के जेवर और तीन साल की बेटी को लेकर घर से चली गई। वापस लाने के लिए बाइक से निकला पति आसपास तलाश करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो पीड़ित ने 27 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि महिला अपने सोशल मीडिया से मिले दोस्त के पास चली गई है। संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन महिला ने बात नहीं की। इसके बाद पति को पत्नी की लोकेशन का पता चला। वह 18 दिसंबर को बाइक से करीब 700 किलोमीटर की दूरी तय कर अकेले ही पत्नी के पास निकल गया। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता ने बताया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज है। महिला को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है।
https://ift.tt/pRq5gKS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply