बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र में देर रात कार और डंपर की टक्कर में चार लोगों की मौत के मामले में अब पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। हादसे के बाद नांगल पुलिस पर डंपर बदलने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया। वीडियो सामने आते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नांगल थाने पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने एक ईंट भट्ठे पर छिपाकर रखे गए असली डंपर को बरामद कर उसे नांगल थाने लाया। गौरतलब है कि गांव सैदपुरी के पास हुए इस भीषण हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए एक डंपर को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि, जब पुलिस द्वारा जब्त किए गए डंपर पर हादसे के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले, तो स्थानीय लोगों ने संदेह जताया। लोगों का कहना था कि दुर्घटना मिट्टी खनन में लगे डंपर से हुई थी, जबकि पुलिस ने जिस डंपर को पकड़ा था, वह खाली था और उस पर कोई क्षति नहीं दिख रही थी। इसी बीच एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ। जिसमें एक पुलिस वाहन आगे चलता नजर आ रहा है और पीछे जेसीबी मशीन से एक डंपर को खींचकर ले जाया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह और सीओ नजीबाबाद नितेश सिंह नांगल थाने पहुंचे। यहां थाना प्रभारी सत्येंद्र मलिक ने पहले थाने में खड़े एक खाली डंपर को दुर्घटनाग्रस्त वाहन बताया। लेकिन अधिकारियों के कड़े सवालों के आगे वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और अंततः सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर उस ईंट भट्ठे पर पहुंचे। जहां असली डंपर को छिपाया गया था। वहां से दुर्घटनाग्रस्त डंपर को बरामद कर नांगल थाने लाया गया। अब पूरे मामले में पुलिसकर्मियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
https://ift.tt/VyW5u1R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply