कानपुर, कल्याणपुर में दरोगा की पत्नी के साथ दिन दहाड़े थाने के पीछे चेन लूट की घटना से हड़कंप मच गया। पीड़िता की तहरीर पर 24 घंटे बीत जाने के बाद मुकदमा भी नहीं दर्ज किया। वहीं दरोगा ने फोनकर थाना प्रभारी से मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई, पुलिस ने जांच कर मुकदमा दर्ज करने की बात कही कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी राम किशोर यादव पुलिस विभाग में दरोगा पद पर बांदा जिले में तैनात हैं। परिवार में पत्नी सरोज बेटा अक्षय और सचिन है, बेटे सचिन ने बताया कि मां रविवार को करीब दो बजे कल्याणपुर बाजार थाने के पीछे सोमनाथ मंदिर के पास बर्तन खरीदने गई थी। जैसे ही वह दुकान पर पहुंची तभी एक युवक झपट्टा मारकर उनके गले से चैन तोड़कर मौके से फरार हो गया, उन्होंने तत्काल फोन कर घटना जानकारी बेटे सहित पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोप है कि थाने में मौजूद दरोगा ने उनके साथ अभद्रता की। पीड़िता ने एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार से मिलकर घटना से अवगत भी कराया, उसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया की मामले की जांचकर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/RMB45to
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply