इंदौर एयरपोर्ट पर सोमवार को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को उस वक्त रोक दिया गया, जब वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे। लिस्ट में नाम नहीं होने का हवाला देते हुए CISF ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया, जिससे भाजपा नेताओं और प्रशासन के बीच काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। अधिकारियों से बहस, फिर भी नहीं मिली अनुमति
हितानंद शर्मा को रोके जाने पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एयरपोर्ट अधिकारियों से बहस करते रहे। बाद में एडीएम और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे, लेकिन इसके बावजूद CISF अपने फैसले पर अड़ी रही और साफ कहा—“जिनका नाम सूची में नहीं, उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।” मेयर ने निकाला रास्ता, विजिटर्स गेट से एंट्री
काफी देर चले घटनाक्रम के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हस्तक्षेप किया और विजिटर्स गेट से हितानंद शर्मा की एंट्री कराई। सूत्रों का दावा है कि इसी दौरान कुछ ऐसे भाजपा कार्यकर्ता भी अंदर मौजूद थे जिनके पास फिलहाल कोई संगठनात्मक पद नहीं है, जिससे पूरे मामले ने और तूल पकड़ लिया। नड्डा का स्वागत, सीएम ने पहनाई मालवी पगड़ी
इसी बीच इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे परिसर में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। नड्डा बोले- कार्यकर्ताओं की ऊर्जा से मिला संबल
जेपी नड्डा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और मोर्चों के पदाधिकारियों को देखकर उन्हें नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने कहा- “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में भाजपा एक उद्देश्य, एक विचार और एक लक्ष्य के साथ देश को आगे बढ़ा रही है।” उन्होंने संगठनात्मक मजबूती का जिक्र करते हुए हेमंत खंडेलवाल, कैलाश विजयवर्गीय और सरकार–संगठन की टीम की सराहना की। 2047 के लक्ष्य के लिए कार्यकर्ताओं से अपील
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संगठन और सरकार-दोनों को पूरा सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि 2047 तक विकसित भारत का सपना कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही साकार होगा। कल बैतूल में बड़ा कार्यक्रम
23 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बैतूल में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास-भूमिपूजन होगा। पुलिस ग्राउंड, बैतूल में होने वाले इस कार्यक्रम में अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जाएगा।
https://ift.tt/m18hYPO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply