वाराणसी। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को सुबह और शाम के समय घने काेहरे के चलते विमानों के आवागमन में समस्या हुई। सायंकाल मुंबई एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर वाराणसी पहुंचे अकासा एयर के विमान को कम दृश्यता के कारण वाराणसी में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। 100 मीटर से भी कम हो गई दृश्यता
एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार अकासा एयर का विमान क्यूपी 1491 सोमवार को शाम 5:20 बजे यात्रियों को लेकर मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरा था। विमान शाम 6:46 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंच गया। इस दौरान वाराणसी में घना कोहरा था और दृश्यता 100 मीटर से भी कम थी। ऐसे में विमान हवा में चक्कर लगाने लगा। विमान 20 मिनट तक हवा में लगाया चक्कर
वाराणसी हवाई क्षेत्र में करीब 20 मिनट तक चक्कर लगाने के बाद भी जब दृश्यता में बढ़ोतरी नहीं हुई तो विमान को कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। अधिकारियों का कहना है कि एयरलाइंस द्वारा अब दूसरे विमान से या सड़क मार्ग से उन्हें वाराणसी लाया जाएगा। सुबह आने वाला विमान दोपहर में आया
इसी तरह एयरपोर्ट पर दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरू, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद से वाराणसी आने और जाने वाली उड़ानें प्रभावित रहीं। वहीं करीब आधा दर्जन अन्य फ्लाइट्स भी अपने निर्धारित समय से देरी से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचीं। दिल्ली से वाराणसी आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2495 अपने निर्धारित समय सुबह 7:45 बजे की जगह 4 घंटे की देरी से दोपहर12 बजे के बाद आई। विमान विलंबित और निरस्त होने के चलते सुबह से ही एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन और पोर्टिको क्षेत्र में हवाई यात्रियों की भीड़ देखी गई। वहीं एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को भी घना कोहरा पड़ने की संभावना है। ऐसे में फ्लाइट का स्टेटस चेक करके ही यात्रा के लिए निकलें। रद्द की गई फ्लाइट्स की लिस्ट- 1. एयर इंडिया एक्सप्रेस (IX 1223 / 1224) 2. इंडिगो (6E 6719 / 432) 3. इंडिगो (6E 714 / 499) 4. इंडिगो (6E 6447 / 6570) 5. इंडिगो (6E 401 / 6044) 6. स्पाइसजेट (SG 441 / 442)
https://ift.tt/3oqxMLI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply