बागपत में रमाला थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी एक गाड़ी में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश जुनैद गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश जुनैद के दो साथी चांद और जावेद को भी गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, ये बदमाश अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं से आभूषण लूटने और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक जोड़ी कानों के कुंडल, एक ऑटो कार, 160 जींस और 6 सूट बरामद हुए हैं। इसके अलावा, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस भी मिला है बागपत के एडिशनल एसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश 16 दिसंबर को कंडेरा गांव में महिला से कुंडल लूट के मामले में वांछित थे। घायल बदमाश का अस्पताल में उपचार चल रहा है और रमाला थाने में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/oT6Q13O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply