वाराणसी का राजघाट पुल 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक बंद रहेगा। पहले 20 दिसंबर से बंद हुए पुल को अत्यधिक यातायात दबाव के चलते दोपहर बाद ही खोल दिया गया था। कई राउंड बैठकों के बाद ट्रैफिक और पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुल पर बाइक को भी प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। राजघाट पुल पर 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक सिर्फ पैदल आवागमन होगा। इस बात की एडवाइजरी जारी कर दी गई है। बाइक भी प्रतिबंधित
वाराणसी के 137 साल पुराने मालवीय ब्रिज (राजघाट पुल) के ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट के मरम्मत के कार्य को कराने के लिए पीडब्ल्यूडी ने रेलवे से बातचीत के बाद 25 दिन का ब्लॉक लिया था। यह ब्लॉक 20 दिसंबर से शुरू हुआ पर सफल नहीं हुआ। ऐसे में कार्य रुक गया। ऐसे में एक बार फिर ट्रैफिक विभाग ने 24 दिसंबर से पुल के बंद करने का एलान किया है। इस बार पुल पर सिर्फ पैदल आवाजाही की अनुमति होगी। बाइक को भी इस बार प्रतिबंधित किया गया है। सामनेघाट पुल से मिलेगी वाराणसी में इंट्री
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार ने बताया – अत्यधिक बाइक और पैदल आवाजाही की वजह से पीडब्ल्यूडी को 20 दिसंबर को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ी और यातायात का भी अत्यधिक दबाव हो गया। ऐसे में डायवर्जन और प्रतिबन्ध को कैंसिल कर दिया गया था। पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक विभाग और सिविल पुलिस की बैठक और मंत्रणा के बाद पुल पर अब बाइक को भी प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया है। बाइक भी अब सामने घाट पुल से वाराणसी शहर में प्रवेश कर पाएगी। जानिए डायवर्जन प्लान… 1 – ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट के मरम्मत के कार्य को दौरान 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक नमो घाट से पड़ाव चौराहे तथा पड़ाव चौराहे से नमोघाट की तरफ केवल पैदल व्यक्ति को आवाजाही की अनुमति होगी। 2 – उक्त कार्य के दौरान नमो घाट से पड़ाव तथा पड़ाव से नमोघाट की किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे। इस दौरान रामनगर सामने घाट पुल से केवल दो पहिया, आटो, ई-रिक्शा, हल्के चार पहिया, एम्बुलेंस, शव वाहनो, की आवाजाही होगी। 3 – इस 25 दिन की अवधि में राजघाट/सामने घाट पुल से सभी प्रकार के सवारी वाहनों एवं हल्के भारी मालवाहकों का आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। 5 – राजघाट पुल से सभी प्रकार के वाहनों का आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। 6 – इस दौरान ट्रामा सेन्टर चौराहे तथा मालवीय चौराहे पर अधिक दबाव होने के करण विश्व सुन्दरी पुल तथा डाफी टोल प्लाजा के बीच में पड़ने वाले लौटूबीर अण्डर पास पर जर्सी बैरियर लगाया जायेगा। जिससे बीएचयू/ट्रामा सेन्टर आने वाले मरीजों को जाम से निजात मिल सके। 7 – इस दौरान चन्दौली से वाराणसी तथा वाराणसी से चन्दौली की तरफ आने वाले हल्के व भारी माल वाहकों, बसो का रामनगर चौराहे से टेंगरा मोड, विश्व सुन्दरी पुल, डाफी टोल प्लाजा होते हुए अमरा अखरी व मोहन सराय तथा चन्दौली, पंचपेड़वा रिंगरोड होते हुए वाराणसी शहर में आवाजाही की जा सकेगी
https://ift.tt/4gTobeM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply