झांसी से माघ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे रिंग रेल चलाने जा रहा है। यह गाड़ी झांसी से शुरू होकर उरई, गोविंदपुरी के रास्ते प्रयागराज होते हुए चित्रकूट धाम पहुंचेगी। वहीं, चित्रकूट से चलकर बांदा महोबा के रास्ते झांसी आएगी। इसको लेकर रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ये ट्रेन पूरी तरह जनरल कोच के साथ चलेगी। बता दें कि बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम में मकर संक्रांति के समय माघ मेला आयोजित होता है। इसमें शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। क्योंकि, झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से चित्रकूट जाने के लिए ट्रेन आसानी से मिल जाती है तो ऐसे में यहां यात्रियों की भीड़ भी भड़ती है। इसी भीड़ को व्यवस्थित करने और श्रद्धालुओं को चित्रकूट पहुंचना के लिए रेलवे आगामी 2 से 17 जनवरी के बीच रिंग रेल चलाने जा रहा है। यह ट्रेन लगातार 15 दिन संचालित होगी। झांसी रेल मंडल ने इसको लेकर टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। पहली गाड़ी दोपहर 12 बजे चलेगी, जो अगली सुबह 9 बजे वापस झांसी पहुंचेगी। वहीं, दूसरी रिंग रेल का संचालन रात 8.10 बजे झांसी से होगा। यह गाड़ी ओरछा, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, बांदा, अतर्रा होते हुए चित्रकूट पहुंचेगी। वहीं, कुछ देर के ठहराव के बाद शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, सिराथू, गोविंदपुरी, भीमसेन, पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ, चिरगांव के रास्ते झांसी वापस आएगी। इन स्टेशन पर होगा ठहराव झांसी से रिंग रेल का संचालन दोपहर 12 बजे किया जाएगा। यह गाड़ी चिरगांव, मोठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन, गोविंदपुरी, बिंदकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बाढ़गढ़, डबरा, मानिकपुर होते हुए चित्रकूट पहुंचेगी। चित्रकूट में दो घंटे के ठहराव के बाद फिर से यही गाड़ी अतर्रा, बांदा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी, ओरछा होते हुए अगली सुबह 9 बजे झांसी पहुंचेगी।
https://ift.tt/O2ykrTm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply