बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फुटिहया टांडा मार्ग पर झिनकु लाल इंटर कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार कार आवारा सांड से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सांड की मौके पर ही मौत हो गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति काफी तेज थी। अचानक सड़क पर सांड आ जाने से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कलवारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को कलवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों की पहचान परेवा थाना लालगंज निवासी विजयनाथ, वीरेंद्र कुमार और दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज जारी है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जिले में आवारा पशुओं और तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं। यह समस्या प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई है।
https://ift.tt/h21GTn8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply