संभल में एक सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह घटना सोमवार शाम को ऐंचौड़ा कम्बोह गांव के पास हुई, जब लेंटर डालकर लौट रहे मजदूरों का ट्रैक्टर अचानक दो हिस्सों में बंट गया। सोमवार शाम करीब 4 बजे तीन मजदूर लेंटर डालने के बाद ट्रैक्टर से अपने घर लौट रहे थे। ऐंचौड़ा कम्बोह गांव के निकट सड़क पर चलते हुए ट्रैक्टर अचानक दो टुकड़ों में टूट गया। ट्रैक्टर पर कपिल, चंदन और मित्रपाल सवार थे। ट्रैक्टर के दो हिस्सों में बंटने के बाद तीनों मजदूर उसके नीचे दब गए। मित्रपाल (28 वर्षीय) पुत्र नन्नू सिंह निवासी गांव भटपुरा को परिजन अमरोहा के सैदनगली स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष मोहित काजला ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत की कोई सूचना थाने पर नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत मिलती है, तो मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/7Pp4NvO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply