प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन का दौरा पूरा करने के बाद इथियोपिया पहुंचे हैं। इथियोपिया के PM अबी अहमद अली ने नेशनल पैलेस में उनका औपचारिक स्वागत किया है। नेशनल पैलेस में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान मोदी ने कहा कि इथियोपिया आकर उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है। पीएम ने कहा कि यह उनका पहला इथियोपिया दौरा है, लेकिन यहां पहुंचते ही अपनेपन का एहसास हुआ। वहीं, पीएम मोदी को इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान ‘दि ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से नवाजा गया। पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है। दूसरी तरफ इथियोपिया के प्रधानमंत्री अहमद अली ने मोदी की सोच की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा यह बात कहते हैं कि अफ्रीका के साथ साझेदारी उसकी जरूरतों के हिसाब से होनी चाहिए। उन्होंने कहा आज भारत और इथियोपिया के बीच नई और मजबूत साझेदारी की जरूरत है। यह साझेदारी आपसी सम्मान, बराबरी और सहयोग पर आधारित होनी चाहिए, ताकि दोनों देश मिलकर आगे बढ़ सकें। मोदी के इथियोपिया दौरे से जुड़ी 7 तस्वीरें… मोदी को खुद कार चलाकर होटल ले गए PM अली इससे पहले अहमद अली PM मोदी को अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने एयरपोर्ट पर ही अनौपचारिक बातचीत की। इस दौरान PM अहमद अली ने मोदी को पारंपरिक कॉफी भी पिलाई। अहमद अली खुद कार चलाकर मोदी को होटल ले गए। उन्होंने रास्ते में मोदी को साइंस म्यूजियम और मैत्री पार्क भी दिखाया। होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने पीएम का स्वागत किया। पीएम ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात भी। इस दौरान एक बच्ची ने सांस्कृतिक नृत्य भी किया। यह PM का पहला इथियोपिया दौरा है। वे यहां 2 दिन के राजकीय दौरे पर हैं। मोदी के इथियोपिया दौरे से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/gz7bw0y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply