समस्तीपुर के वारिसनगर इलाके में धनहर गांव में सोमवार को एक युवक की लाश मिली। घटना 7 नंबर रेल गुमटी के पास सड़क किनारे की है। लाश मिलने की सूचना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटे। लोगों ने मृतक की पहचान धुरलख पंचायत के रतनपुर गांव के रहने वाले रामसेवक राय के 40 के बेटे रंजन कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। देर रात घर आने के लिए निकला था, लेकिन नहीं पहुंचा परिजन के अनुसार, रंजन रविवार रात अपने घर लौट रहा था। लेकिन घर नहीं पंहुचा। इधर, परिजन उसे खोज ही रहे थे। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था। इसी दौरान सूचना मिलेगी रेलवे गुमटी के निकट सरसों खेत के पास शव बरामद होने की सूचना मिली। इधर, सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सर्वेश कुमार झा, दरोगा अमर कुमार, एएसआई राजू रंजन समेत अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर सत्यापन को लेकर पंहुचे। इसी बीच मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त रंजन के रूप में की, क्योंकि मौत किस कारण से हुई है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। ठंड के कारण भी युवक की मौत की बात बताई जा रही है। थाना अध्यक्ष बोले- मौत का कारण स्पष्ट नहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि शव देखने से मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। शरीर पर बाहरी जख्म नहीं है। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजन की ओर से आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/qUSr1od
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply