कानपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को फूलबाग मैदान ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सत्याग्रह आंदोलन किया गया। ये प्रदर्शन एकदम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस सत्याग्रह आंदोलन में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
आंदोलन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार के इस फैसले को जनविरोधी एवं गोडसे वादी बताया। मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों और श्रमिकों का संवैधानिक अधिकार है, जिसे कमजोर करने की साजिश की जा रही है। पहले केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को चलाया जाता था, लेकिन अब ऐसी लोककल्याणी योजना को केंद्र के द्वारा 60 प्रतिशत और राज्य सरकार के द्वारा 40 प्रतिशत धनराशि दी जाएगी।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने कहा, “जहां महात्मा गांधी का नाम है, सरकार इसको हटाना चाह रही है, ये गोडसेवादी सोच हावी है। इस योजना का नाम बदलना गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला है। इस लिए हम लोग आज सत्याग्रह कर रहे है।
इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा, पूर्व महानगर अध्यक्ष नौशाद आलम, पूर्व विधायक सुहेल अंसारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/oKqeNw8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply