महाराष्ट्र के पुणे में बक्सर के एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। युवक का शव गंभीर हालत में मिलने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना पुणे के भोसरी इलाके में हुई, जिससे डुमरांव और महाराष्ट्र दोनों जगह हड़कंप मच गया है। शांतिनगर में किराए के मकान में रहता था परिवार के साथ मृतक की पहचान डुमरांव थाना क्षेत्र के शहीद मर्द रोड निवासी कृष्ण प्रसाद प्रजापति के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। दीपक पिछले एक साल से पुणे के भोसरी इलाके में रह रहा था और गैलेक्सी कंपनी में कार्यरत था। वह अपने परिवार के साथ शांतिनगर इलाके में किराए के मकान में रहता था। रातभर घर नहीं लौटने पर परिजनों को हुई जानकारी घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि दीपक रविवार रात एक दोस्त की पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। रातभर घर नहीं लौटने पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे परिजनों को सूचना मिली कि भोसरी के बैलगाड़ा मैदान के पास एक युवक गंभीर रूप से घायल पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे और दीपक को पिंपरी स्थित वाई.सी.एम. अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के भाई राहुल ने भोसरी थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी इस मामले में मृतक के भाई राहुल कुमार ने भोसरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। राहुल कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि दीपक अपनी पत्नी डॉली कुमारी, पुत्र आदित्य कुमार, यश कुमार और पुत्री राधिका कुमारी के साथ रहता था। राहुल कुमार भी उसी इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं। प्राथमिकी के अनुसार, रविवार रात दीपक अपने भाई राहुल के घर आया था और दो खाली टिफिन लेकर गया था। कुछ देर बाद वह दोनों टिफिन में मटन भरकर वापस लौटा। इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति के लगातार कॉल आ रहे थे, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है।
https://ift.tt/J71fHIz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply