जिलास्तरीय युवा उत्सव-2025 के सफल आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री राकेश कुमार ने सम्मानित कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर श्री राकेश कुमार ने कहा कि युवा उत्सव जैसे बड़े सांस्कृतिक आयोजनों की सफलता टीमवर्क, अनुशासन और समर्पण का परिणाम होती है। उन्होंने जोर दिया कि सभी कर्मियों की मेहनत और प्रतिबद्धता के कारण ही जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच मिल सका। साथ ही, उन्होंने सम्मानित कर्मियों से भविष्य में भी इसी उत्साह और निष्ठा के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की। सम्मानित कर्मियों में श्री राजेश कुमार, शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन, डॉ रानी कुमारी, लिसा चंद्रा, डॉ जागृति कुमारी, प्रभाष कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार गौतम, भूषण कुमार, रंजन कुमार मिश्र, घनश्याम कुमार, असलम कव्वाल, डॉ सुरेंद्र राम, रवि कुमार, प्रशांत कुमार, रामएकबाल और रविरंजन कुमार शामिल हैं। इसके अलावा, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ मो. दानिश, डॉ दिवाकर राय, असलम कव्वाल, डॉ सुरेंद्र राम, डॉ जगमोहन कुमार, कुमारी सीमा, पायल बनर्जी, कमलेन्द्र कुमार और दीपक शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/ZSMtHGY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply