पकड़ीदयाल प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन में अनियमितता का मामला सामने आया है। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ. प्रदीप कुमार ने योजना के तहत जियो टैगिंग के नाम पर लाभुकों से अवैध राशि वसूली के आरोप में कार्यपालक सहायक विनय कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। यह कार्रवाई प्रखंड प्रमुख की शिकायत के छह माह बाद की गई है। आरोप है कि जियो टैगिंग और सेल्फ सर्वे के दौरान लाभुकों से पैसे लिए गए। इस संबंध में पूर्व में एक वीडियो भी वायरल हो चुका है। प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद जांच शुरू हुई। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा कराई गई जांच में कई गंभीर तथ्य सामने आए हैं। जांच प्रतिवेदन के अनुसार, कार्यपालक सहायक विनय कुमार का मूल दायित्व कार्यालय में रहकर आंकड़ों की प्रविष्टि करना है। इसके बावजूद, वे फील्ड में जाकर आवास का जियो टैगिंग और सेल्फ सर्वे का कार्य करते पाए गए। जांच में यह आरोप सत्य पाया गया कि इसी दौरान लाभुकों से अवैध राशि की वसूली की गई। यह भी सामने आया है कि इस मामले को लेकर पहले भी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दो बार स्पष्टीकरण मांगा गया था। हालांकि, संबंधित डाटा ऑपरेटर विनय कुमार ने किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया था। प्रमुख पिंकी देवी द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑडियो क्लिप में लाभुकों से पैसे मांगने की बात कही गई है, जिसे जांच में भी सत्य पाया गया है। डीडीसी ने इस मामले को गंभीर मानते हुए डाटा ऑपरेटर विनय कुमार को निर्देश दिया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर सभी बिंदुओं पर स्पष्ट जवाब दिया जाए। डीडीसी ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि आरोपों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो उनकी चयनमुक्ति की अनुशंसा जिलाधिकारी से की जा सकती है।
https://ift.tt/lwbQyx5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply