औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर के आरबीआर उच्च विद्यालय में बिहार पेंशनर समाज ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धेश्वर सिंह ने की, जबकि अवधेश कुमार सिंह ने संचालन और उमापति मिश्रा ने मंच संचालन किया। जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह, राज कार्यकारिणी सदस्य बैजनाथ सिंह, उपाध्यक्ष कन्हैया सिंह, अर्जुन भगत और दशरथ भगत सहित अन्य अतिथियों ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर, पेंशनर समाज के सदस्यों ने क्षेत्र के 100 जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड में एक-दूसरे का सहारा बनना पुण्य का कार्य है। इस कार्यक्रम में गिरिजा प्रसाद, कुमार नवल किशोर प्रसाद, नरेंद्र कुमार, जनेश्वर सिंह, विजय सिंह, राजकिशोर पाठक, रामचंद्र सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, एनसीसी एएनओ भुवन कुमार गुप्ता और सत्येंद्र प्रसाद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://ift.tt/tmaweXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply