मैनपुरी में सोमवार को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने मनरेगा योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने की। जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने इस दौरान कहा कि महात्मा गांधी की प्रतिमाएं विश्व के लगभग 80 देशों में स्थापित हैं। विदेशी राष्ट्राध्यक्ष और प्रधानमंत्री भारत आने पर राजघाट स्थित उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाकर भाजपा ने राष्ट्रपिता का अपमान किया है, जिसे कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं करेगी। शहर अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र यादव ने कहा कि मनरेगा योजना मजदूरों को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई थी। उन्होंने महात्मा गांधी के त्याग का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता ने देशवासियों के लिए अपने वस्त्र तक त्याग दिए थे। इस विरोध प्रदर्शन में पूरनचंद्र चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी, भीमसेन कठेरिया, श्रीकृष्ण तिवारी, अजीत यादव, हरेंद्र राउत, कुमार गौरव श्रीवास्तव, दीपक राजपूत, नवीन शर्मा, नकुल शाक्य, चंद्रशेखर यादव, सरफराज सिद्दीकी, डॉ. संजीव सक्सेना, डॉ. अविनाश शाक्य, वासिफ अली, अनुपम सिंह शाक्य, नदीम सिद्दीकी, शीलू सक्सेना, सुविन यादव, सुधीर यादव, प्रांशु कठेरिया, राजकमल, रोहित गुप्ता, सचिन कुमार, मयंक, मोहन सिंह, इसेब कुमार, अमित वर्मा, विजेंद्र सिंह, संदीप, नीतीश और अखिल जैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/KwlnrJM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply