झांसी में पहले पति से तलाक लेकर महिला ने 3 साल पहले दूसरी शादी की और अब सुसाइड कर लिया। पिता का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर सास से बेटी का तकरार होता था। इसको लेकर बेटी परेशान रहती थी। 8 दिन पहले वह फंदे पर झूल गई। ससुराल वालों ने उसे फंदे से उतारा तो सांस चल रही थी। आनन फानन में उसे झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर आए। जहां पर सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला ललितपुर जिले के तालबेहट थाना क्षेत्र के प्यासी थाना गांव का है। 3 साल बाद ही टूट गई थी शादी ललितपुर के बरबारी खांदी गांव निवासी हरनाम ने बताया- मैंने अपनी बेटी राधा (26) की शादी तालबेहट में की थी। मगर 3 साल बाद ही शादी टूट गई और तलाक हो गया। 3 साल पहले बेटी राधा की शादी प्यासी थाना गांव निवासी भगवान दास कुशवाहा से की थी। पहली शादी की राधा की 6 साल की एक बेटी है। जबकि दूसरी शादी से दो साल का एक बेटा है। दामाद भगवान दास उत्तराखंड में नौकरी करता है। ससुराल में राधा और उसकी सास के बीच घरेलु काम को लेकर तकरार होती थी। इससे राधा परेशान थी। 14 दिसंबर को उसने फांसी लगा ली। ससुराल वालों ने फंदे से नीचे उतारा तो सांसें चल रही थी। तब झांसी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया। जहां उसकी मौत हो गई।
https://ift.tt/VFeBGaH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply