प्रयागराज में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झूंसी पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स (NTF) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने स्मैक तस्करी में लिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 17 लाख 05 हजार रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की गई है। यह कार्रवाई 21 दिसंबर को झूंसी थाना क्षेत्र के नई झूंसी इलाके में गंगा नदी कछार सड़क के पास की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्मैक तस्करी में सक्रिय हैं। इस सूचना के आधार पर झूंसी पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शुभम निषाद उर्फ दत्ता, कंधई निषाद और अजय केसरवानी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 87 ग्राम स्मैक (42 पुड़िया और पारदर्शी पन्नी में) बरामद हुई। इसके अतिरिक्त, तीन मोबाइल फोन और 735 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि मोबाइल फोन का उपयोग नशे की सप्लाई और लेन-देन के लिए किया जा रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है। शुभम निषाद और कंधई निषाद पर चोरी, मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। अजय केसरवानी का आपराधिक इतिहास और भी लंबा है, जिस पर एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूट और विस्फोटक अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। यह गिरोह लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय था। इस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर झूंसी थाने में मुकदमा संख्या 476/2025 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि स्मैक की सप्लाई चेन और खपत वाले इलाकों का पता लगाया जा सके।
https://ift.tt/6NdUpyH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply