इटावा के भरथना क्षेत्र में शादी की तैयारियों के बीच एक परिवार पर ऐसा दुख टूट पड़ा कि खुशियों से भरा घर पलभर में मातम में बदल गया। घर से सामान लेने निकला 28 वर्षीय युवक संदिग्ध हालात में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में मृत मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है। घटना भरथना–उसराहा रोड पर ग्राम भोली चौराहे के पास की है। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे कोहरा छंटने के बाद राहगीरों की नजर सड़क किनारे बने पानी भरे गड्ढे में पड़े एक युवक के शव पर पड़ी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को गड्ढे से बाहर निकलवाकर जांच शुरू की गई और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जेब से शराब के पव्वे और मोबाइल मिला पुलिस को मृतक की जेब से मस्ती ब्रांड के दो शराब के पव्वे और एक मोबाइल फोन मिला। पहचान के प्रयास किए गए तो सूचना मिलने पर ग्राम रमायन निवासी मानसिंह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान अपने 28 वर्षीय पुत्र रजनेश के रूप में की। घर में चल रही थीं शादी की तैयारियां परिजनों ने बताया कि रजनेश घर में चल रही शादी की तैयारियों में पूरी तरह जुटा हुआ था। मृतक के बड़े भाई की बेटी स्वाती की सोमवार को लग्न जानी थी, जबकि मंगलवार को औरैया के एक गेस्ट हाउस में शादी तय थी। घर में रिश्तेदार आए हुए थे और हर तरफ खुशियों का माहौल था। रात में बाइक लौटाने की बात कहकर निकला था रजनेश मृतक के पिता मानसिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे रजनेश यह कहकर घर से निकला था कि वह मांग कर लाई गई बाइक वापस कर देगा। जाते समय उससे बिजली का होल्डर और बल्ब लाने को भी कहा गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद मिला। सुबह गांव के लोगों से बेटे का शव मिलने की सूचना मिली। सिर से खून, बाइक गायब—परिवार ने जताई साजिश की आशंका परिजनों का कहना है कि रजनेश के सिर के बाईं ओर से हल्का खून निकल रहा था, जिससे उन्हें किसी अनहोनी की आशंका है। इसके अलावा जिस बाइक से वह घर से निकला था, वह भी घटनास्थल पर नहीं मिली। इन हालात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार का आरोप है कि यह केवल हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश भी हो सकती है। देखें 2 तस्वीरें… शादी रुकी, घर में पसरा मातम घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। शादी की सभी तैयारियां रोक दी गईं। घर में चीख-पुकार और मातम का माहौल है। रिश्तेदार और गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगी तस्वीर: पुलिस क्षेत्राधिकारी रामबदन मौर्य ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि लापता बाइक की तलाश की जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
https://ift.tt/4SB0riP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply