रायबरेली के ऊंचाहार में एक मालगाड़ी चालक ने सिगरेट खरीदने के लिए ट्रेन को लगभग पांच मिनट तक रोक दिया। इस घटना के कारण क्रॉसिंग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया। इस पूरे मामले का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह मालगाड़ी एनटीपीसी के लिए कोयला खदानों से कोयला लाती है। यह अरखा के सादे की बाजार क्रॉसिंग और मलकाना ऊंचाहार की क्रॉसिंग से होकर गुजरती है। इस क्रासिंग से ऊंचाहार क्षेत्र के पुरवारा, सलीमपुर भैरव आइमा, जहनियां, हरिहरपुर, शुकुरुल्लापुर सहित दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन होता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मालगाड़ी चालक अक्सर क्रॉसिंग पर ट्रेन रोककर सामान खरीदते हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है। उनके अनुसार, कभी एनटीपीसी का गेट बंद होने के कारण तो कभी अन्य वजहों से यह मालगाड़ी घंटों तक खड़ी रहती है। इस तरह के अनावश्यक ठहराव से सामान्य राहगीरों, एनटीपीसी के मजदूरों, स्कूली बच्चों और एम्बुलेंस को भी परेशानी होती है। प्रभावित राहगीरों ने एनटीपीसी प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने की मांग की है। उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि कोई भी ट्रेन अनावश्यक रूप से अधिक समय तक खड़ी न की जाए। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यदि ग्रीन सिग्नल होने के बाद भी ट्रेन रोकी गई है तो यह गलत है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
https://ift.tt/8LrukzD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply