सीतापुर के लहरपुर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अज्ञात जंगली जानवर के पगचिह्न देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पगचिह्न मिलने की सूचना के बाद सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया। अज्ञात जंगली जानवर की आशंका के चलते नगर के मोहल्ला अंबर सराय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में किसान हाथों में लाठी-डंडे लेकर अपने खेतों की रखवाली करते नजर आए। तहसील के पीछे स्थित खेतों में किसानों द्वारा समूह बनाकर फसलों की सुरक्षा की जा रही है। जानकारी के अनुसार, विगत रविवार की देर रात ग्राम लच्छन नगर निवासी सरदार बलदेव सिंह अपने खेत में बने मकान की छत से फसलों की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने टॉर्च की रोशनी में दो जंगली जानवरों को खेतों के पास से गुजरते हुए देखा। सोमवार सुबह जब उन्होंने गेहूं की सिंचाई लगे खेतों में पगचिह्न देखे तो गांव के अन्य किसानों को सतर्क किया। इसके बाद सोमवार को नगर के मोहल्ला अंबर सराय निवासी किसान रतनेश तिवारी के तहसील के पीछे स्थित खेतों में तथा ग्राम सुल्तानपुर हर प्रसाद निवासी किसान राहुल मिश्रा के खेतों में भी पगचिह्न देखे गए। एक साथ कई स्थानों पर पगचिह्न मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर वन दरोगा राजकुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पगचिह्नों का निरीक्षण किया। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने, अकेले खेतों पर न जाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को देने के निर्देश दिए। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पगचिह्न चार से पांच दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं। फिलहाल किसी ताजा गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं। उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि खेतों पर समूह में जाएं और रात के समय विशेष सावधानी बरतें।
https://ift.tt/4reMjVX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply