DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पुरनहिया की 8 पंचायतों में आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पहल से एक दिन में 123 कार्ड बनाए गए

पुरनहिया प्रखंड की आठ पंचायतों में सोमवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविरों का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मनीष कुमार के नेतृत्व में लगाए गए इन शिविरों में कुल 123 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। आशा फैसिलिटेटर की उपस्थिति में आयोजित इन शिविरों में विभिन्न पंचायतों से कार्ड जारी किए गए। इनमें अदौरी पंचायत से 13, कोलुवा ठिकहा से 9, बराही जगदीश से 18, बसंत जगजीवन से 25, दोस्तियां से 37, बैरिया से 8, बखार चंडिहा से 5 और बसंत पट्टी से 8 आयुष्मान कार्ड शामिल हैं। यह शिविर ‘गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव’ के तहत आयोजित किया गया था। प्रभारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक गांव को इस योजना से जोड़ना है, ताकि कोई भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। इस योजना के तहत लाभार्थी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ मिलेगा। इस शिविर को सफल बनाने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के , स्वास्थ्य प्रबंधक ठाकुर विवेक सिंह, भीवीडीएस सचिन कुमार और नगेंद्र कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। आशा फैसिलिटेटर आरती मिश्रा, अरविंद देवी, रानी कुमारी, प्रतिमा झा और कनक लता कुमारी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।


https://ift.tt/hG1OKAr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *