संभल में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (असली) के पदाधिकारियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सीओ गुन्नौर आलोक सिद्धू को सौंपा। यूनियन ने थाना जुनावई की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र में किसानों के विरुद्ध लगातार झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही, किसानों के साथ अभद्र और अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है, जिससे गरीब और कमजोर किसानों में भारी आक्रोश है। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस छोटी-छोटी समस्याओं को गंभीर अपराध की तरह पेश कर किसानों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। थाने में शिकायत लेकर पहुंचने वाले किसानों की बात सुनने के बजाय उन्हें धमकाया जाता है। इस स्थिति से किसान भय और तनाव के माहौल में जीने को मजबूर हैं। यूनियन ने इसे किसानों के सम्मान और अधिकारों पर सीधा हमला बताया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि थाना जुनावई के थानाध्यक्ष अपने व्यवहार और कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करते हैं, तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (असली) आंदोलन करने को बाध्य होगी। यूनियन ने थाना जुनावई और खंड विकास अधिकारी कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करने की बात कही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आंदोलन के दौरान कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। किसान नेताओं ने सीओ गुन्नौर से मांग की कि थाना जुनावई में किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की भी अपील की, ताकि किसानों को न्याय मिल सके। इस अवसर पर मुनेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र यादव, विरलेश, केदार सिंह, भूरे शर्मा, सचिन यादव सहित कई अन्य किसान नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सीओ गुन्नौर आलोक सिद्धू ने बताया कि उन्हें ज्ञापन प्राप्त हो गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि थाना जुनावई से जुड़ी शिकायतों की जांच कराई जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/6ZoUf4q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply