DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

साल का आखिरी ’25:25 पोर्टल’ 25 दिसंबर को खुलेगा, सपनों को हकीकत बनाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें मेनिफेस्टेशन

अंक ज्योतिष में कुछ ऐसी विशेष तिथियां होती है जो जीवन में बदलाव लाने का संकेत देती है। इन तिथियों को एंजेल नंबर भी कहा जाता है। कहते हैं ये एंजेल नंबर हमारे जीवन में बहुत से बदलाव लेकर आते हैं और यह वो तिथियां मानी जाती है जब ब्रह्माण्ड की ऊर्जा अपने चरम पर होती है। इन्हीं में से एक है 25:25 पोर्टल, जो 25 दिसंबर 2025 को सक्रिय होने वाला है। दरअसल यह तिथि 25 तारीख को पड़ रही है और वर्ष भी 2025 है, इसी संयोग के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इसे साल का अंतिम ऊर्जा पोर्टल माना जा रहा है, जिसमें अपनी इच्छाओं और लक्ष्यों को साकार करने के लिए मेनिफेस्टेशन किया जा सकता है। यह दिन सिर्फ क्रिसमस का त्योहार ही नहीं, बल्कि आत्मिक चेतना को जाग्रत करने, सकारात्मक सोच अपनाने और जीवन में नए बदलावों की शुरुआत करने का खास अवसर भी माना जाता है। यह पोर्टल पुराने अनुभवों और नकारात्मकताओं को पीछे छोड़कर नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का संकेत देता है। आइए जानते हैं इस दिन मेनिफेस्टेशन कैसे किया जा सकता है।

क्या होता है 25:25 पोर्टल

25:25 पोर्टल को डबल नंबर एनर्जी पोर्टल माना जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार अंक 2 संतुलन, रिश्तों, सहयोग और अंतरात्मा की आवाज का प्रतीक होता है, वहीं अंक 5 परिवर्तन, स्वतंत्रता और नए अनुभवों से जुड़ा माना जाता है। जब ये दोनों संख्याएं दोहराव के साथ एक साथ आती हैं, तो एक विशेष और अत्यंत प्रभावशाली ऊर्जा का निर्माण होता है। यह ऊर्जा द्वार बहुत शक्तिशाली माना जाता है, जिसके माध्यम से लोग अपने सपनों और इच्छाओं को साकार करने के लिए विभिन्न उपाय कर सकते हैं। 25:25 पोर्टल को भीतर के संतुलन को बनाए रखते हुए बड़े और सकारात्मक बदलावों की ओर बढ़ने का संकेत भी माना जाता है।

25:25 कैसे करें मेनिफेस्टेशन?

यदि आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ विशेष उपाय जरुर ट्राई करें। 25 दिसंबर को यह दिन बेहद ही खास है। आपको बता दें कि, यह दिन बुरी चीजों को खत्म को खत्म करने और अच्छी चीजों को अजमाने का है। इस दिन आपको अपने जीवन में बुरी चीजों से बचने के लिए भी मेनिफेस्टेशन करना चाहिए। इस दिन आप घर के मंदिर के सामने बैठकर एक दीपक जलाएं और एक सफेद कागज पर उन चीजों को लिखें जिन्हें आप 2025 में पीछे छोड़ना चाहते हैं।

आप इसमें अपने सपनों को ऐसे लिखें जैसे आपके सपने पूरे हो चुके हों। जैसे कि आप अच्छी नौकरी पाना चाहती हैं, तो लिखें कि आपको अच्छी नौकरी मिल गई है। ऐसे ही अगर आप धन के लिए कुछ उपाय करना चाहती हैं और अमीर बनना चाहती हैं, तो पेपर में लिखें कि आप अमीर बन गई हैं। इसका सीधा अर्थ है कि आप जो भी चाहते हैं उसे वर्तमान काल में लिखें।

7/7/7 रूल से करें मेनिफेस्टेशन?

आप 7/7/7 रूल से आसानी से अपने सपनों को मेनिफेस्ट कर सकते हैंइसकी शुरुआत आप 25 दिसंबर को सुबह या शाम को 7 बजे शुरु करेंइसके लिए आपको एक सफेद कागज पर अपनी अच्छा को लगातार 7 दिन तक लिखेंआप चाहे तो इसकी शुरुआत 25 दिसंबर से शुरु करके 31 दिसंबर तक कर सकते हैंआपनी इच्छाओं की पूर्ति की कामना कर सकते हैं। 7 दिन तक लगातार आप एक ही इच्छा पर फोकस करेंइसलिए आप किसी एक ही इच्छा को पेपर में लिखें और मनोकामना को मेनिफेस्ट करें। 


https://ift.tt/0NjFuSa

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *