अलीगढ़ की खैर तहसील के उटवारा गांव में आवारा कुत्ते के काटने के बाद एक युवक की हालत अचानक बिगड़ गई। कुत्ते के काटने के महज कुछ घंटों के भीतर युवक का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। वह कुत्तों जैसी हरकतें करने लगा, जीभ बाहर निकालकर लोगों को काटने दौड़ पड़ा। स्थिति गंभीर होने पर परिजन उसे खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए युवक को दिल्ली के हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया। शाम को काटा, रात में बदला व्यवहार उटवारा गांव निवासी 23 वर्षीय रामकुमार पुत्र विजयपाल को 20 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे गांव में घूमते समय एक आवारा कुत्ते ने पैर में काट लिया। घर लौटने पर उसने परिजन को घटना की जानकारी दी। परिवार ने घाव को धो दिया, लेकिन गांव में प्रचलित गलत सलाह के चलते घाव पर मिर्च लगा दी गई। इसके बाद युवक घर पर ही रहा। विजयपाल ने बताया कि रात करीब 9 बजे तक रामकुमार पूरी तरह सामान्य था और उसने भोजन भी किया। लेकिन करीब 11 बजे अचानक उसके व्यवहार में बदलाव आने लगा। वह बेचैन हो गया, कुत्तों की तरह आवाजें निकालने लगा, जीभ बाहर निकालकर खुद को और परिजनों को काटने की कोशिश करने लगा। झाड़-फूंक में गंवाया समय अचानक बदले व्यवहार से घबराए परिजनों ने पहले झाड़-फूंक का सहारा लिया। हालत लगातार बिगड़ती गई, जिसके बाद युवक को काबू में रखने के लिए उसे चारपाई से बांधना पड़ा। रविवार शाम को परिजन उसे इसी हालत में खैर सीएचसी लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया गंभीर, तुरंत किया रेफर खैर सीएचसी अधीक्षक डॉ. रोहित भाटी ने युवक की स्थिति को गंभीर बताते हुए बिना देरी के उसे दिल्ली रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार युवक में रैबीज जैसे गंभीर लक्षण दिखाई दे रहे हैं। सोमवार सुबह परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गए। कुत्ता काटे तो न करें लापरवाही डॉ. रोहित भाटी ने कहा कि कुत्ते के काटने को कभी भी हल्के में न लें। रैबीज एक घातक वायरल बीमारी है, जो कुत्ते, बिल्ली या अन्य जानवर के काटने अथवा खरोंच से फैलती है। समय पर एंटी रैबीज इंजेक्शन न लगवाने पर वायरस शरीर में तेजी से फैलकर दिमाग, नर्वस सिस्टम और हृदय पर हमला करता है, जो जानलेवा हो सकता है। ……….. पढ़ें ये भी जरूरी खबर… अर्टिगा कार के लिए पत्नी की हत्या की:मां बोली- दामाद के उसकी भाभी से अवैध संबंध थे, मेरी बिटिया को मार डाला बरेली में अर्टिगा कार के लिए पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक महिला के मायकेवाले बोले- पति आए दिन दहेज में अर्टिगा कार की मांग करता था। कई दिन से बेटी मायके में थी। कल जैसे ही बिटिया के पापा उसे ससुराल छोड़कर आए, तो उसी रात में पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी की मां ने बताया- मेरी बिटिया शिवानी की दो साल की बच्ची है। उसके पैदा होने के बाद से दामाद का उसकी भाभी से अवैध संबंध भी चल रहा है। मेरी बेटी ने कुछ दिन पहले ही इस बारे में मुझे बताया था। इसलिए उसने मेरी बेटी को मार डाला। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/qJNIyFL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply