अयोध्या पुलिस ने थाना पटरंगा क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में हुई युवक की सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या उसके ही दो दोस्तों ने की थी। पटरंगा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि 20 दिसंबर को मुरादाबाद गांव में नहर की पटरी के किनारे एक अधजले अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। शव का सिर धड़ से अलग था। मौके से एक घड़ी, एक लाइटर और जले हुए कपड़े भी मिले थे। बाद में शव की पहचान खजूरी गांव निवासी तारिक के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि तारिक को उसके दोस्त जमाल और अब्दुल बहाने से घर से बुलाकर ले गए थे। पूर्व में हुए एक एक्सीडेंट के बाद हुई पार्टी, यानी शराब और मुर्गा पार्टी में हिस्सेदारी को लेकर तीनों के बीच विवाद चल रहा था। आरोप है कि आरोपी तारिक को “लंगड़ा” कहकर चिढ़ाते थे। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर दोनों आरोपियों ने चाकू से तारिक की हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छिपाने और सबूत मिटाने के लिए शव पर पुआल डालकर आग लगा दी गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने कहा कि हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/jJHdCp0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply